psychological : साइकोलॉजी एक ऐसा साइंस है जो हमारे मन को और हमारी आदतों को जोड़ता है। इसके अन्तर्गत मानवीय व्यवहार और उसकी प्रतिक्रियाओं का विस्तार से अध्ययन किया जाता है।
Top 10 amazing psychological facts | मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य
01. मनोविज्ञान कहता है कि दर्द इंसान को बदल देता है, दूसरों पर भरोसे को खत्म करा देता है, Overthinker बना देता है और फालतू के लोगों को अपनी जिंदगी बाहर निकाल देता है !
02. मनोविज्ञान के अनुसार आप कभी भी उस चीज़ को मत छेड़िए जिसे आप सच में चाहते हो क्योंकि भले ही इंतजार करना मुश्किल है , लेकिन पछताना इससे भी खतरनाक है !
03. मनोविज्ञान के अनुसार मत्थे के बीच, जहां लड़कियां बिंदी लगाती है अगर उस प्वाइंट पर हम तर्जनी उंगली को मात्र 25 सेकंड तक धीरे – धीरे गोल – गोल घुमाते रहें तो हम पिछले 48 घंटों की कोई भी भूली यादें उजागर कर सकते है !
04. साइकोलॉजी के अनुसार घर से दूर जाकर कमाने वाले लड़के खुद के लिए नहीं जी पाते क्योंकि उनके लिए उनकी अपनी जिम्मेदारियां ज्यादा मायने रखती हैं !
05. सामान्यतः बचपना लड़कों में 24 साल तो वही लड़कियों में 30 साल तक जिंदा रहता है !
06. कोई भी व्यक्ति स्वाभाविक रूप से उन लोगों के प्रति ज्यादा आकर्षित होता है जो उनके बारे में सवाल पूछते हैं !
07. साइकोलॉजी के अनुसार यदि आप अपने किसी खास दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात करने जा रहे है तो खाली हाथ न जाए, अपने साथ छोटा सा ही लेकिन कुछ उसके लिए लेकर जरूर जाएं इससे आप प्रभावशाली दिखेंगे !
08. साइकोलॉजी के अनुसार जो लड़कियां बहुत ज्यादा सोती है वे Directly या Indirectly किसी तकलीफ में है या अपने दिल पर लगी किसी बात से नाखुश है, और उसी बात को सोंचकर वह काफी दुखी है ।
09. जो इंसान रो नही सकता वह किसी भी इंसान की भावना और उसके प्रति प्यार महसूस नही कर सकता !
10. जो लड़के घर के कामों में हांथ बंटाते हैं , वे किसी भी बात को गोल – गोल घुमाने व लोगों की अपनी बातों में उलझाकर रखने में माहिर होते हैं !
