Amazing Psychology Facts in Hindi | मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य


 


Psychology Facts in Hindi : साइकोलॉजी एक ऐसा साइंस है जो हमारे मन को और हमारी आदतों को जोड़ता है। इसके अन्तर्गत मानवीय व्यवहार और उसकी प्रतिक्रियाओं का विस्तार से अध्ययन किया जाता है।


Some Amazing Psychology Facts in Hindi
01. साइकोलॉजी के अनुसार यदि आप किसी से सच बुलवाना चाहते हैं या कोई सच्ची बात जानना चाहते हैं तो आपको उससे देर रात में बात करनी चाहिए उस समय उसके सच बोलने का अधिकतर चांस है क्योंकि मनोविज्ञान कहता है कि रात के समय हमारा दिमाग थका हुआ होता है जिसके कारण हमारा दिमाग सोच नहीं पाता और सच बोल देता है !

02. अगर कोई सामने से आकर आपसे माफी मांग रहा है तो उसे ‘ It’s ok ‘ कहने की बजाय उसे ” Thankyou for Apologizing ” बोलें यह वाक्य उसे कंफर्टेबल महसूस कराने के साथ आपसे बातचीत करने के नए द्वार खोलेगा !

03. जब कोई व्यक्ति सच बोलता है, तो उसके हाथ ज्यादा हिलते है । वही अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, तो वह अपने शरीर में कम गतिविधि करता है !

04. मनोविज्ञान के अनुसार सभी भावनात्मक दर्द लगभग 12 मिनट तक रहते हैं उससे ज्यादा देर तक दर्द को हम स्वयं ही सोच सोचकर बढ़ाते हैं !

05. अगर आप अचानक बिना वजह उदास हो जाए तो इसका अर्थ यह है कि जरूर आपके साथ कुछ गलत होने वाला है क्योंकि गलत होने के कुछ वक्त पहले ही आपका दिमाग आपको संकेत देने लगता है !

06. जो लोग बुद्धिमान होते हैं वो अक्सर चीज़ों से बोर हो जाते है और ऐसे लोगो को बहस करना बिल्कुल भी पसन्द नही होता हैं इसी वजह से वो हर चीज़ नोटिस तो करते है लेकिन वो चुपचाप रहना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि उनको लगता हैं कि इस बहस में पड़ना उनके समय को खराब करना है भले ही वह उस समय कुछ भी न कर रहे हो !

07. मजाक में ही क्यों न हो लेकिन जो इंसान खुद को गरीब बोलता है वह वास्तव में कभी अमीर नही बन पाता !

08. साइकोलॉजी के अनुसार ” सच्चे दिल के लड़के / लड़कियां किसी के काम को ना नही कह पाते, यदि वह किसी काम को ना कह भी देते है तो अंदर ही अंदर उन्हे खुद में बहुत बुरा महसूस होता है !

09. लड़को को वैसी लड़कियां ज्यादा पसंद होती है जो समझदार होती है !

10. इस दुनिया का लगभग 80 % इंसान अपनी आत्मिक शांति के लिए अपना Opinion दूसरों पर थोपना चाहता है !

Previous Post Next Post