Pawan singh rautela uttarakhand || justice for pawan rautela
सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को न्याय दिलाने की गुहार लगाती एक आवाज हर किसी को भावुक कर रही है. ये आवाज उठ रही है उत्तराखंड के भवाली से, राज्य के नैनीताल जिले से, लेकिन अभी तक न्याय का कहीं कोई नामोनिशान नहीं दिख रहा है. प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे तमाशबीन बनी हुई है. यह मामला पांच दिवस पूर्व भवाली नगर के दुगई स्टेट से लगे जंगल में मिले पवन सिंह रौतेला पुत्र गोविंद सिंह रौतेला के शव का है। जिसमें 19 वर्षीय मृतक युवक पवन की बहन और अन्य परिजनों ने उसकी हत्या की आंशका जताई है। जमीनी स्तर पर पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने के बाद मृतका की बहन काव्या सहित सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से पवन को इंसाफ दिलाने में सहयोग मांगते हुए न्याय की गुहार लगाती ।
Pawan singh rautela uttarakhand || justice for pawan rautela
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र के नगारी गांव निवासी पवन सिंह रौतेला पुत्र गोविंद सिंह रौतेला का शव परिजनों को दुगई स्टेट से लगे जंगल से शव बरामद हुआ था। बता दें कि पवन सिंह रौतेला हल्द्वानी से 12 वीं की पढ़ाई कर रहा था और इन दिनों गर्मियों की छुट्टियों में नगारीगांव स्थित अपने परिवार संग रहने आया था। इस संबंध में पुलिस को सौंपी तहरीर में हत्या की आंशका जताते हुए कहा था कि पवन के सिर पर चोट के निशान थे। वहीं दूसरी ओर मृतक की बहन काव्या के मुताबिक पवन को एक लड़की रिद्धिमा शाह ने फोन कर बुलाया था और कुछ देर बाद रिद्धिमा ने ही फोन कर जहर खाने की जानकारी दी। रिद्धिमा के साथ पवन का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने ही पवन की हत्या की है।.
Pawan singh rautela age?
The age of Pawan Singh Rautela who died is said to be 19 years.
