psychological facts in hindii || true psychological facts in hindi

psychological facts in hindii  || true psychological facts in hindi

psychological facts in hindi

1) यदि आप किसी को अपने लक्ष्य बता देते हैं तो आपके सफल होने की संभावना कम हो जाती है इसके विपरीत आप जितना अधिक अपने लक्ष्य को गुप्त रखते हैं आपके सफल होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है !

2). 90 % लोग संदेश में अधिकतर उन्ही चीजो को लिखते हैं जिन्हें वह खुद कह नहीं सकते !

3). अधिकतर लोगों को अपना सबसे पसंदीदा इसलिए पसंद होता है क्योंकि वह उसके जीवन के किसी असल घटना के साथ जुड़ा होता है !

4). 18 से 33 साल की उम्र के व्यक्ति सबसे ज्यादा तनाव में रहता है इस उम्र के बाद धीरे-धीरे तनाव कम होता जाता है !

5) जो लोग अधिक हंसते है उनमें मानसिक दर्द सहने की शक्ति साधारण व्यक्ति के मुकाबले कई गुना अधिक होता है !

Previous Post Next Post